Breaking News

अचानक गर्मी लगना दिल की बीमारी के संकेत

ज्यादा उम्र की महिलाओं में होने वाले अंदरूनी शारीरिक बदलाव के कारण कई तरह के लक्षण नजर आते हैं। इनमें से एक है कभी- कभी अचानक तेज गर्मी लगने लगना। एक अध्ययन में अमेरिकी शोधकर्ताओं ने इसे दिल की बीमारी बताया है।

शोधकर्ताओं ने अचानक गर्मी लगने की समस्या और धमनियों के फैलाव के बीच संबंध पता करने पर जोर दिया है। उनका कहना है कि जो महिलायें जो अभी 35 से 53 साल की है उनमें ये सामान्य लक्षण है। मगर इस आयु की महिलाओं के बीच हुए ताजा शोध में इन लक्षणों को दिल की बिमारी का संकेत कहा गया है। नॉर्थ अमेरिकन मेनोपॉज सोसाइटी के इस शोध में 54 से 60 साल की महिलाओं में इस तरह के लक्षण नहीं थें। शोधकर्ताओं का मानना है कि कम उम्र के दायरे में यह लक्षण दिखना समस्या हो सकता है। उन्होंने इसे साबित करने के लिए अचानक गर्मी लगने और धमनियों के फैलाव की क्षमता के बीच संबंधों का टेस्ट किया और बताया कि 54 से 60 साल की महिलाओं में यह लक्षण नहीं होना इसका सम्बन्ध दिल की बीमारी के शुरूआती संकेत साबित करता है।

 

Check Also

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना पर कहा, हमें अब आगे का सोचना होगा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कोविड-19 से उत्‍पन्‍न स्थिति पर चर्चा करने और इस महामारी …

Leave a Reply