Breaking News

इस जिम ट्रेनर ने पाई है गजब की फिटनेस

 

trainer1
@thelostbreed instagram

इस ट्रेनर ने तो गजब ही कर दिया। आमतौर पर जिम जाने वाले लोगों से चार फुट की भी बॉक्स जंप नहीं लग पाती। मगर यह अमेरिकी फिटनेस ट्रेनर इतनी ऊंची जंप लगा लेता है कि खुद की आंखों से देखे बिना लोगों को भरोसा नहीं होता। इनका नाम है ……….

trainer

एंथनी ल्यूगो। यह अमेरिका के हैं। इनकी हाइट 5 फुट 10 इंच है मगर ये साढ़े छह फुट से भी ऊंची बाधाओं को पार कर जाते हैं। आप इन्हें कारों के ऊपर से कूदते व 12 फुट ऊंची छत को छूते देख सकते हैं। इंस्टाग्राम पर इनके 97,500 फॉलोवर हैं।
एंथनी ने कई वीडियो अपलोड किए हैं, जिनसे आपको इनकी स्ट्रेंथ और काबीलियत का अंदाजा हो जाए। एक में वह कारों के ऊपर से कूदते दिख रहे हैं तो दूसरे वीडियो में वह जमीन पर लेटे हुए दो लोगों को लांघते दिख जाएंगे। वह अक्सर अपने मित्र के ऊपर से कूद जाते हें। एंथली अपने फॉलोवर्स को लेग ट्रेनिंग प्रोग्राम देते हैं। उनका दावा है कि इसकी बदौलत लोग उनके जैसी ऊंची छलांगे लगा पाएंगे।

Check Also

कोरोना : मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री का आभार जताया

प्रधानमंत्री ने आज कनाडा के प्रधानमंत्री महामहिम जस्टिन ट्रूडो से टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों ...

One comment

Leave a Reply