Breaking News

भूख बढ़ाने का देसी नुस्‍खा, मसल्‍स बनाने में काम आएगा

natural way to boost appetite in hindi
natural way to boost appetite in hindi. Image courtesy – Pixabay

सेहत तब बनेगी जब आप ढंग से खाएंगे और ढंग से तभी खाएंगे जब आपको भूख्‍ लगेगी। बॉडी बिल्‍डिंग में तो खासतौर पर भूख भागी भागी सी रहती है क्‍योंकि इसमें औरों के मुकाबले ज्‍यादा खाना होता है। यही नहीं खाना भी बहुत स्‍वाद वाला नहीं होता। ऐसे में डाइट पूरी करना कई बार काफी मुश्‍किल भरा काम हो जाता है।

अभी जो मौसम चल रहा है उसे वसंत का मौसम कहते हैं। यह 16 मार्च से 15 मई तक चलेगा। इस मौसम में भूख नेचुरली कम हो जाती है। तो भूख को बढ़ाने के आपके पास दो रास्‍ते हैं दवाई खाएं या आयुर्वेदिक नुस्‍खा आजमाएं। दवा का ऑप्‍श्‍न तो हमेशा ही खुला है क्‍यों न एक बार आयुर्वेद को भी आजमाएं।

भूख बढ़ाने के लिए क्‍या करें

1 अदरक को भून कर उसके छोटे छोटे टुकड़े कर लें और उसमें नींबू और नमक मिलाकर रोज दोनों टाइम खाने के साथ खाएं।

हाजमा बढ़ाने के लिए क्‍या करें

1 अजवायन को तवे पर भून लें और उसे पीसकर चूर्ण बना लें। इसमें थोड़ा सा सेंधा नमक जिसे व्रत का नमक भी कहते हैं, मिला कर एक कांच की शीशी में रख लें। खाना खाने के बाद दो तीन चुटकी चूर्ण फांक लिया करें।

अगर इन दिनों पेट साफ नहीं हो रहा है तो

1 सोंठ, काली मिर्च और पीपल एक एक तोले (12 Gram) की मात्रा में लेकर उसमें एक तोला सेंधा नमक मिला लें। इन चारों को पीसकर चूर्ण बना लें और खाना खाने के बाद दोनों टाइम दो से तीन चुटकी चूर्ण पानी के साथ फांक लें।

ऐसा नहीं है ये नुस्‍खे एक ही दिन में जबरदस्‍त तरीके से काम करना शुरू कर देंगे। थोड़ा वक्‍त लगेगा। कम से कम आप दवा की गोलियां फांकने या सिरप पीने से तो बच ही जाएंगे।

 

 

Check Also

हम यहां मोटापा दूर करने से जुड़े हर तरीके और हर नुस्खे की बात करने वाले हैं।

60 दिन में मोटापा और पेट कैसे कम करें

आधी दुनिया इसी सवाल का जवाब ढूंढ रही है कि मोटापा कैसे कम करें motapa …

4 comments

  1. Bhai jii garmi me ye uppay try krne se koi problem to Ni hogi.

  2. Ye adrakk vala upaay me ek time me kitni adrakk kha skte h.

    • अपनी उंगली के नाखून के बराबर टुकड़ा यूज करें। दिन में दो बार।

Leave a Reply