Breaking News

डेंगू के टीके का इंसानों पर टेस्ट 100 % कामयाब रहा

डेंगू के टीके का इंसानों पर टेस्ट 100 % कामयाब रहा
डेंगू के टीके का इंसानों पर टेस्ट 100 % कामयाब रहा

यह खबर सच में बहुत धमाकेदार और उम्मीद का पूरा सूरज लेकर आई है। वैज्ञानिकों ने डेंगू का टीका खोज लिया है और अब उसका ट्रायल तीसरी स्टेज पर है। वैज्ञानिक इस दवा को लेकर बहुत खुश है क्योंकि अबकी बार उन्होंने लोगों के अंदर सीधे डेंगू का वायरस डाला और चेक किया। इसका टीका लगवाने वालों पर डेंगू का वायरस कुछ असर नहीं दिखा पाया। यानी इसका परीक्षण 100 फीसदी सफल रहा है।

ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी टीके से डेंगू का इंन्फेक्शन रुक पाया है और ट्रायल के नतीजे इतने अच्छे रहे कि बड़े पैमाने पर तीसरे चरण का ट्रायल शुरू कर दिया गया है। इस परीक्षण के जुड़े एक शोधकर्ता, यूनिवर्सिटी ऑफ वरमोन्ट (university of vermont) के बेथ क्रिकपेट्रिक (Beth Kirkpatrick) ने द वाशिंगटन पोस्ट को बताया कि परीक्षण के नतीजे बिल्कुल स्पष्ट रहे हैं। कुल मिलाकर कहूं तो यह टीका 100 फीसदी कामयाब रहा ।

यूएस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्चुअस डिसेस (NIAID) के शोधकर्ताओं के नेत़त्व में 41 वालंटियरों पर परीक्षण किया गया। इनमें से कुछ को नकली इंजेक्शन और कुछ को डेंगू से बचाव का असली इंजेक्शन दिया गया।

अगले पेज पर, सचमुच में लगा दिया वायरस का इंजेक्‍शन

Check Also

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना पर कहा, हमें अब आगे का सोचना होगा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कोविड-19 से उत्‍पन्‍न स्थिति पर चर्चा करने और इस महामारी …

Leave a Reply