Breaking News

Cytomel t3 use, dose and side effects in hindi

टी 3 इंसान के थायराइड द्वारा बनाए जाने वाले एक हार्मोन का एक नाम है जिसे लैब में तैयार किया गया है। इसका पूरा नाम साइटोमेल टी3 है और इसका कैमिकल नाम (Liothyronine sodium) है। दवा के रूप में इसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब किसी शख्स के थायराइड वाजिब मात्रा में हार्मोन नहीं बना रहे होते। इसकी वजह थायराइड कैंसर और आज की लाइफस्टाइल हो सकती है। इसके अलावा कई दिमागी बीमारियों में इसका इस्तेमाल किया जाता है।

 

कैसे काम करता है टी3 स्टेराइड 
जब आप लैब मे बना टी 3 इस्तेमाल करते हैं तो बॉडी का मेटाबॉलिज्म तेज हो जाता है। हालांकि जब ऐसा होता है तो इंसान का शरीर खुद यह हार्मोन बनाना बंद कर देता है। जब दवा बंद होती है तभी शरीर इसे दोबारा बनाना शुरू करता है।

 

बॉडी बिल्डिंग में क्यूं इस्तेमाल होता है

जैसे ही बॉडी का मेटाबॉलिक रेट बढ़ता है। शरीर के भीतर के अंग तेजी से काम करने लगते हैं। शरीर और ईंधन की मांग करने लगता है। इसके चलते फैट गलने लगता है। यही वजह है कि बॉडी बिल्डर जब एनाबॉलिक स्टेरॉइड लेते हैं तो उसके साथ टी3 को भी चलाते हैं। बॉडी बिल्डिंग में इस्‍तेमाल होने वाले करीब 32 तरह के स्टेरॉइड में से यह ऐसा है जो बॉडी में छुपे उस 1 या 2 फीसदी फैट को जला देता है जो कसरत और डइटिंग से नहीं जाता। नतीजा होता है बेहद मस्कुलर बॉडी या बॉडी बिल्डिंग की भाषा में कहें तो छिला हुआ बदन। हालांकि इसका यह मतलब नहीं है कि कोई मोटा आदमी इस दवा का इस्तेमाल कर स्लिम  हो जाएगा। यह एडवांस लेवल पर काम आती है और काम क्या आती है डॉक्टरी भाषा में बात करें तो इसे दवा का गैर वाजिब इस्तेमाल ही कहेंगे।

टी3 के साइड इफेक्ट्स, Side effects of Cytomel t3 

 यह खतरनाक है। इसकी बहुत कम डोज ली जाती है। ज्‍यादा लेने पर दिल पर बहुत दबाव पड़ता है और मौत तक हो सकती है। इसके अलावा वजन घटना, पेट की परेशानियां, बहुत पसीना, दिल घबराना, तेज सिरदर्द और झुझलाहट भी हो सकती है। इसके अलावा स्टेरॉइड्स के 20 साइड इफेक्ट इससे भी होते हैं।

बॉडी लैब डॉट इन कभी भी किसी को भी स्टेरॉइड लेने की सलाह नहीं देता। यह बेहद खतरनाक है और इससे जान तक जा सकती है। हम केवल स्टेरॉइड के मिस यूज की जानकारी दे रहे हैं। टी 3 बहुत हार्ड स्टेरॉइड है, अच्‍छा होगा आप इससे दूर रहें।

टी3 की डोज, Dose of of Cytomel t3 

 आमतौर पर 12.5 से 2.5 माइक्रोग्राम प्रतिदिन की डोज या तो सुबह के वक्‍त या दो हिस्सों में बांटकर दिन में दो बार ली जाती है। 4 से 6 सप्ताह का साइकिल चलता है। कुछ लोग 50 से 75 माइक्रोग्राम प्रतिदिन की डोज लेते हुए 2 से 3 महीने का साइकिल चलाते हैं। हालांकि साइड इफेक्ट का खतरा बढ़ जाता है। कहा जाता है कि टी 3 लेने के बाद पोस्ट साइकिल थैरेपी जरूर की जाती है। इसका कोर्स करने के बाद खाने में जिंक, सेलेनियम, अश्वगंधा और विटामिन बी 12 लिया जाता है। वैसे एन2बीएम कंपनी टी 3- पीसीटी के नाम से एक दवा बेचती है जो टी3 की पोस्ट साइकिल थैरेपी में इस्तेमाल होती है।

 

 

Check Also

Arimidex use dose and side effects in hindi Anastrozole use dose and side effects in hindi. Arimidex के बारे में सब जानें Arimidex एरिमिडेक्स दवा की डोज. Arimidex एरिमिडेक्स की डोज Arimidex एरिमिडेक्स के साइड इफेक्ट स्टेरॉइड के साइड इफेक्ट से कैसे बचें, Arimidex- Anastrozole का बॉडी बि‍ल्डिंग में यूज

Arimidex- Anastrozole का बॉडी बि‍ल्डिंग में यूज डोज और साइड इफेक्ट

Arimidex दरअसल Anastrozole दवा के ब्रांड का नाम है। यह दवा महिलाओं को होने वाले …

12 comments

  1. Sir meri height 5’11 hai mera weight 60 kg hai body weight bdta ni size bhi nahi bdta cutting to theek hai body per but fat bilkul v nahi aap btaya mein kaise kya kru

    • जैसे जैसे हम बॉडी बिल्डिंग में आगे बढ़ते जाते हैं हमारी डाइट बढ़नी चाहिए। आपको जरूरत दिन में 120 ग्राम के आसपास प्रोटीन की है। मुझे नहीं लगता आप इतना प्रोटीन ले रहे हैं। दूसरी बात कसरत उतनी ही करें, जितनी डाइट ले रहे हैं। डट कर खाएं तभी वेट गेन होगा और वेट गेन करने में कार्बोहाइड्रेट भी खूब होना चाहिए तभी गेनिंग होगी। आपका एक डाइट चार्ट का सैंपल देते हैं जरा एक नजर देखें – https://bodylab.in/2015/09/13/gain-weight-this-man-gained-16-kg-in-3-months/

      • ….hello Sir mai 4 saal se continue gym ja raha hu or mera abhi fitness me 72 kg weight hai, pr ab mera weight nahi badh rha to mai steroids lene ki soch raha hu , sabse kam side effect or safe steroids konse hai

        Or maine pct k bareme bhi kafi study krli hai ,

        • सर हम स्टेरॉइड लेने की सलाह किसी को नहीं देते यह काफी खतरनाक होता है। वैसे लोग इस काम के लिए शुरुआत में लोग डेनाबोल यूज करते हैं।

  2. Sir mai 4 saal se continue gym ja raha hu or mera abhi fitness me 72 kg weight hai, pr ab mera weight nahi badh rha to mai steroids lene ki soch raha hu , sabse kam side effect or safe steroids konse hai

    Or maine pct k bareme bhi kafi study krli hai ,

    • सर मैं स्टेारॅइड लेने की सलाह नहीं देता। ये आपकी गलत फहमी है कि आपने सबकुछ ट्राई कर लिया और आपका वेट नहीं बढ़ता। कोई स्टेरॉइड सेफ नहीं होता। आगे आपकी मर्जी है गेनिंग में लोग आमतौर पर सबसे पहले डेनाबोल का यूज करते हैं। एक बार फिर आपसे कहूंगा कि आप बिना इसके भी वेट बढा सकते हैं कमी आपकी डाइट में है। आप चाहें तो हम आपके लिए डाइट चार्ट बना सकते हैं। इतना बड़ा जोखिम लेने से पहले एक बार उसे ट्राई करके देख लें। बाकी आपकी मर्जी। अगर डाइट चार्ट बनवाने का विचार हो तो इस लिंक को चेक करें। – https://bodylab.in/2015/12/01/get-your-diet-chart-and-workout-schedule-in-hindi/

      • Sir mai 1st time steroid cycle krne ki soch rha hu. Isme Dianabol pills kitne week lena shi rahega ? Or isper PCT kaise karu ?
        Steroid leneka yah mera apna faisla hai mai bs ispr aapki salah chahta hu plz help me sir..

        • आमतौर पर दो महीने ली जाती है। पीसीटी का लिंक दे रहा हूं। पेट का खास ख्‍याल रखना, पानी खूब पीना और लिवर की सपोर्ट के लिए लिव 52 चलाने के बारे में सोच सकते हैं। https://bodylab.in/2015/08/15/how-to-do-pct-in-hindi/

  3. Sir mai t3 cycle start kiya hai 1 st day mene 25mcg ki goli li hai ssir dare hua thoda aur gale me bhi dard hua hai .. lekin mera trainer bola ki ye thode side effects hai o kuch din me body ko addat hote hi chale jayenge. Ab mai 50 mcg try karne vala hu .. pls guide Kare aur is ka ptc bhi bataye..

  4. Sir mai t3 use karta hu 10 days 50mgc ka dose le raha hu .. koi side effect nahi hua hai .. lekin weight loss bhi nahi hua hai .. kya me apni dose badha kar 75 mgc kar sakta hu? Eske sath kuch aur bhi steroid add karu kya .. ?

    • वेट कम होना दो बातों पर डिपेंड करता है, पहला तो ये कि अभी आपका बॉडी शेप कैसा है अगर आप थुलथुल हैं या कुल मिलाकर कहूं कि मोटे हैं तो काफी वक्त लगेगा। टी3 भी स्टेरॉइड होता है। इसे आमतौर पर ऐसे टाइम पर लिया जाता है जब आपकी बॉडी नेचुरल तरीके से फैट लॉस कर चुकी हो। ये सेकेंड स्टेज की चीज है। मुझे नहीं पता आपकी डाइट क्या है, बहुत टफ टाइट रखनी होती है इसके साथ ज्यादा रैप वाली कसरत भी होती है। चीनी छोड़ें, नमक कम करें, रोटी की बजाए ओट्स, दलिया, उबले राजमा, उबले चने, उबली मूंग, उबले बीन्स खाएं। दिन में चावल और ब्राउन ब्रेड चल जाएगा। इसके अलावा चिकन चेस्ट, एग व्हाइट खाएं। शाम के बाद से खाने में कार्बोहाइड्रेट न के बराबर रखें। गर्म पानी ही यूज करें। एक्सरसाइज के बाद कार्डियो जरूर करें। जहां तक और स्टेरॉइड एड करने की बात है तो ये इस बात पर डिपेंड करता है कि आपकी मौजूदा पोजीशन क्या है। आप चाहें तो हमसे डाइट चार्ट और वर्कआउट शेड्यूल बनवा सकते हैं, इस लिंक को चेक करें-
      https://bodylab.in/2015/12/01/get-your-diet-chart-and-workout-schedule-in-hindi/ हम आपको कोई प्रोडक्ट नहीं बेचेंगे बस सही सलाह, सही डाइट और सही वर्कआउट बताएंगे।

Leave a Reply