Breaking News

हद है, बेटा पैदा करने का तरकीब बता रही है अमेरिकी रिसर्च

Research on having a male child. bodylab.in
Image courtesy pixabay at bodylab.in

लड़का-लड़की में समानता को लेकर पूरी दुनिया को सीख देने वाले पश्चिमी मुल्क भी इस भावना से पूरी तरह आजाद नजर नहीं आते। वहां एक ऐसी रिसर्च की गई है, जिसके नतीजे लड़का पैदा करने की ज्यादा व कम संभावना और उसके कारण बताते हैं।
इस शोध के मुताबिक, गर्भ धारण करने के समय के आसपास के दिनों में जो महिलाएं एक या दो टाइम का खाना छोड़ देती हैं उनको लड़का पैदा की संभावना 45 फीसदी होती है, जबकि वैसे इस बात की संभावना 51 फीसदी रहती है। अमेरिका की नॉर्थ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन के बाद यह नतीजा निकाला है। अध्ययन के मुताबिक, बॉडी में ग्लूकोज का लेवल कम हो जाने से बालिका की बजाए बालक का भ्रूण ज्यादा प्रभावित होता है। इसमें कहा गया है कि किसी विनाश जैसे भूकंप वगैरा के दौर में लड़कियों के मुकाबले कम लड़के पैदा हुए हैं। वैज्ञानिकों का दावा है कि जो महिलाएं लड़का चाहती हैं उन्हें ठीक से नाश्ता करना चाहिए।
यह अध्ययन बायोडेमोग्राफी एंड सोशल बायोलॉजी जरनल में प्रकाशित हुआ है। इस अध्ययन का मकसद यह देखना था कि क्या नाश्ता न करने से उसी प्रकार का तनाव पैदा होता है जैसा किसी भारी परेशानी के दौरान। टीम ने अमेरका की 7,00,000 महिलाओं की दिनचर्या के आंकड़ों से यह जानने की कोशिश की कि क्या उन्होंने गर्भधारण करने के दिनों में सुबह का नाश्ता छोड़ा था। इससे यह बात सामने आई कि नाश्ता छोड़ने वाली महिलाओं को लड़का पैदा होने का फीसदी 49 रहा जो कि आमतौर पर 51 होता है।

साभार  डेली मेल

Check Also

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना पर कहा, हमें अब आगे का सोचना होगा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कोविड-19 से उत्‍पन्‍न स्थिति पर चर्चा करने और इस महामारी …

2 comments

  1. Hii sir,
    Mera naam rishi hain or m 18yrs old hun or mene 16yrs me gym shuru krdi thi mjhe abi kaafi knowledge bhi h mjhe india k liye medal laane h desh ka naam rosan krna h or mjhe ab 2yrs hogye h or m phle bht patla tha mera weight 48tha or ab mera weight 75kg tha bt meri body me farak to bht aaya h bt arma ka size ni bdhta mene dianabol ki cycle bhi ki h or kaafi gainers bhi liye h body mtlb acchi to h bt abi gaining ki vjh se paet aagya h or arma ka size abi 14.8h usse upr ni jaara or m week me 1hi baar saath me biceps triceps krta hun bt fr bhi mera size ni bdhra or body pleateau hogyi h sir ,, m kya kru m bht pareshaan hun body pleateau hogyi h or ab size ruk gya h plZzzZzzZzZz. …. Reply me question🙏 thnkeww..

    • मैं आपकी परेशान समझ गया। अब आपको चाहिए बदलाव। जिम बदलें, कोच बदलें, डाइट बदलें, कसरतें बदलें, कसरत के दिन बदलें, कसरत का टाइम बदलें। आप एल आर्जिनाइन, ग्लूटामिन और व्हे प्रोटीन का यूज करने के बारे में विचार करें। आप हिमालया की गोक्शुरा लेने के बारे में सोच सकते हैं। इससे टेस्टोसटेरोन बढ़ते हैं या फिर शतावरी और अश्‍वगंधा का इस्तेमााल करने पर विचार करें। अभी आपको गेनिंग की डाइट ही फॉलो करनी होगी उसके बाद कटिंग के बारे में सोचना। अच्‍छा कोच ढूंढना बहुत जरूरी है। दिन में चार से पांच चम्मच एक्सट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल लिया करें।

Leave a Reply