Breaking News

स्टेरॉइड के 15 साइड डफेक्ट

स्टेराइड के इस्तेमाल के कई गंभीर साइड इफेक्ट हैं। इससे मौत तक हो सकती है। यह आदमी को पूरी तरह से नपुंसक बना सकता है। यह चेहरे को मुंहासों से भर सकता है और आपको बेहद गुस्सैल भी बना सकता है। शरीर का कोई ऐसा हिस्सा नहीं है जहां इसके नुकसान पहुंचाने की संभावना नहीं हो। इसलिए कभी कोई डॉक्टर इसे लेने की सलाह नहीं देता। इसीलिए दुनियाभर में इसकी खुली बिक्री पर बैन लगा हुआ है और इसीलिए जब कोई शख्स हड्डियों से जुडी परेशानी लेकर डॉक्टर के पास जाता है तो वो उससे यह जरूर पूछते हैं कि कभी स्टेरॉइड (steroids) लिया था या नहीं।

  1. मर्दों के हार्मोन सिस्टम पर पड़ने वाला असर – नपुंसकता, महिलाओं जैस छाती
    अंडकोषों (टेस्टिल्स) का सिकुड़ना, गंजापन
  2. महिलाओं के र्हामोन सिस्‍टम पर पड़ने वाले असर – शरीर के बालों में भारी बढ़ोतरी, मर्दों वाला गंजापन, क्लिट का बड़ा हो जाना, आवाज भारी हो जाना।
  3. शरीर के ढांचे पर – बौनापन (अगर छोटी उम्र और छोटे कद में ही कोई लेने लगे तो), स्नायु (टेंडन) का टूट जाना, हड्डियों का भुरभुरा होना, कूल्हों का खत्म हो जाना
  4. कार्डियोवस्कुलर सिस्टम पर – अच्‍छे वाले फैट में कमी और शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले फैट में बढ़ोत्‍तरी, नसों का संकरा हो जाना, दिल का दौरा, दिल के चार हिस्सों में एक जो कि नीचे की ओर बाईं तरफ होता है, उसका आकार बढ़ जाना
  5. लिवर को होने वाले नुकासन – कैंसर, ट्यूमर, खून से भरी छोटी छोटी गांठें/दाने, पीलिया, लिवर का बढ़ जाना
  6. त्वचा को नुकसान – मुहांसे और गांठें, सिर की त्चचा का ऑइली होना, पीठ पर ढेर सारे लाल रंग के दाने निकल जाना
  7. मनोवैज्ञानिक प्रभाव – गुस्सा बढ़ना और स्टेरॉइड का आदी बन जाना।
  8. ओरल स्टेराइड के साइड इफेक्ट्स – कई मायनों में खाने वाला स्‍टेरॉइड इंजेक्शन के मुकाबले और नुकसान देता है जैसे धुंधला दिखाई देना, सोने में दिक्कत, बेचैनी, हाई ब्लड प्रेशर,भूख का बहुत ज्यादा बढ़ जाना, बॉडी की इम्‍यून पावर कम हो जाना, मसल्स का कमजोर होना, अचानक मूड बदल जाना, ऑस्टियोपोरोसिस, सूजा हुआ मोटा मोटा सा चेहरा,शरीर में पानी इकट्ठा हो जाना, डायबिटीज हो जाना व उसका बिगड़ जाना, पेट का फूल जाना और उसमें परेशानियां पैदा होना, पेट में लगातार जलन महसूस होना
  9. हार्मोन सिस्टम और नपुंसकता –हमारा शरीर अपनी बढ़ोतरी के लिए खुद हार्मोन पैदा करता है। जब हम बाहर से हार्मोन लेने लगते हैं तो हमारे शरीर के हार्मोन का उत्पादन प्रभावित होता है। कभी कभी यह इस हद तक प्रभावित हो जाता है कि फिर अपनी पटरी पर पूरी जिंदगी नहीं लौट पाता। कुछ चीजें वापस ठीक हो जाती हैं मगर वो भी वही ठीक कर पाते हैं जो जानते हैं कि स्टेरॉइड लेने के बाद क्या करना है। आंखें मूंद कर इनका इस्तेमाल करने वाले तो बस भगवान भरोसे होते हैं। स्टेरॉइड (steroids) हमारे टेस्टिल्स (अंडकोष) को सिकोड़ देता है। इससे स्पर्म काउंट गिर जाता है। सही वक्त पर अगर पीसीटी कर ली जाए तो यह दुरुस्त हो जाता है वरना आदमी नपुंसक हो जाता है। इसके अलावा गंजापन, औरतों जैसी छाती की समस्या भी खड़ी हो जाती है।
  10. लिवर का हालत खराब कर देता है –हमारे शरीर के इस अंग की यह खासियत होती है कि बहुत कुछ झेल लेने के बाद भी यह रिकवर करने की ताकत रखता है। मगर उसके लिए इसे वक्त देना जरूरी होता है। ओरल स्टेरॉइड (steroids) सीधे सबसे पहले लिवर पर हमला करता है। स्टेरॉइड से लिवर का कैंसर हो सकता है और उसमें छोटी छोटी खून भरी गाठें बन सकती हैं, जिनके फटने का खतरा भी होता है। लगातार स्टेराइड लेने वाले लोग अपने लीवर को बेहद गंभीर जोन में डाल देते हैं। स्‍टेरॉइड के चलते मौत हो गई। 
  11. दिल के लिए खतरा – स्टेरॉइड (steroids) के चलते 30 साल के युवा खिलाड़ियों को भी दिल का दौरा पड़ने की खबरें आ चुकी हैं। इसके चलते खून ले जान वाली नलियों चर्बी जमा होने लगती है इसके चलते खून का फ्लो प्रभावित हो जाता है। स्टेरॉइड, खासतौर पर मुंह से लिया जाने वाला स्टेरॉइड लो डेंसिटी लिपोप्रोटीन (एलडीएल) का स्तर बढ़ा देता है और हाई डेंसिटी लिपोप्रोटीन (एचडीएल) का स्तर गिरा देता है। इसी के चलते धमनियों में फैट जमा होने लगता है जो दिल के लिए बड़ा खतरा बनता है।
  12. त्वचा को होने वाला नुकसान – स्टेरॉइड (steroids) की वजह से कई बार हार्मोन का लेवल ऐसा बिगड़ता है कि चेहरे और बदन, खासकर पीठ पर लाल रंग के ढेरों दाने हो जाते हैं। एक बार ये चेहरे पर पैदा हो गए तो फिर बड़ा वक्त लग जाता है इनके हटने में। लड़कियों के शरीर पर सिर के अलावा बाल बढ़ने लगते हैं। मूंछें तक उग जाती हैं। सिर की त्वचा बहुत ऑइली हो जाती है, जिससे गंदगी बढ़ती और रूसी होने लगती है। रूसी के चलते बाल झड़ने लगते हैं।
  13. मनोवैज्ञानिक प्रभाव- स्टेरॉइड (steroids) खासकर टेस्टोस्टेरोन (testosterone) की हाई डोज आदमी को गुस्सैल बना देती है। इसके असर को लेकर कुछ अध्ययन बताते हैं कि इसके चलते चिड़चिड़ापन और गुस्सा बढ़ जाता है। कुछ स्टेरॉइड लेने वालों ने यह बात स्वीकार की है कि उन्होंने इस दौरान गाली गलौज से लेकर हाथापाई तक की। कुछ लोगों ने संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया। यह हार्मोन में बदलाव से जुड़ा हुआ है। वैसे भी टेस्टोस्टेरोन को मर्दाना हार्मोन कहा जाता है जो पुरुषों में भारी आवाज और मर्दाना व्यवहार के लिए भी जिम्मेदार होता है। इसे लेने के बाद महिलाओं का व्यवहार मर्दाना हो जाता है।
  14. शरीर के ढांचे पर – अगर कम उम्र और कम हाइट वाला कोई बालक इसे इस्तेमाल करने लगे तो उसकी हाइट पर फर्क पड़ सकता है। हालांकि ऐसी स्टडी कम ही हुई हैं। मगर यह हड्डियों पर बहुत बुरा प्रभाव डालता है। इससे हड्डियां खुरने लगती हैं। अक्सर इसे कूल्हे पर लगाया जाता है इसलिए यह उन पर बहुत बुरा असर डालता है। कई बार तो हिप रिप्लेसमेंट तक की नौबत आ जाती है।
  15. आदत बन जाता है – स्टेरॉइड कोई नशा नहीं होता मगर यह लत भी बन जाता है। अगर आपने एक बार इसे लिया तो आप इसे दोबारा लेंगे। जो नतीजे कोई डाइट या कोई दवा नहीं दे पाती वो स्टेरॉइड दे देता है। इसलिए लोग बार बार इसका इस्तेमाल करते हैं। एक दो बार इस्तेमाल करने के बाद उनका डर भी निकल जाता है। अलग दिखने की चाहत में लोग इसके साइड इफेक्ट्स को इग्नोर कर देते हैं।

कौन बचा सकता है इससे – स्टेरॉइड के नुकसान से पूरी तरह बच पाना मुमकिन नहीं है पर हां पीसीटी (pct) करने से इसके खतरों को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

 

Check Also

Arimidex use dose and side effects in hindi Anastrozole use dose and side effects in hindi. Arimidex के बारे में सब जानें Arimidex एरिमिडेक्स दवा की डोज. Arimidex एरिमिडेक्स की डोज Arimidex एरिमिडेक्स के साइड इफेक्ट स्टेरॉइड के साइड इफेक्ट से कैसे बचें, Arimidex- Anastrozole का बॉडी बि‍ल्डिंग में यूज

Arimidex- Anastrozole का बॉडी बि‍ल्डिंग में यूज डोज और साइड इफेक्ट

Arimidex दरअसल Anastrozole दवा के ब्रांड का नाम है। यह दवा महिलाओं को होने वाले …

66 comments

  1. Sir agar trainer nigrani me and thoda le to bhi side effects ho skte hai?

    • सवाल पूछने का तरीका और कैसे व कहां मिलेगा जवाब
      आप http://www.bodylab.in वेबसाइट पर जाएं और दाईं ओर दिए गए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें फिर फेसबुक पर मैसेज के माध्‍यम से सवाल पूछें। हमारी टीम मैसेज इकट्ठा करने के बाद एक हफ्ते में सबके जवाब देती है। वेबसाइट पर आपको तारीख के हिसाब से जवाब मिल जाएगा। शुभकामनाओं सहित- टीम बॉडी लैब

    • Sir mane 2year tk dexona practin monobol khayi h uske bad mane chord Di h or ab m anabolic use kr rha Lu to best h yaa nhi wese dexona lo chode 7 month ho gye h to kya muje anabolic kani chiye kya

  2. sir termin lane ka kya side efficate he or es ko ketna lena cahiye

    • termin 30 mg

    • ये एक स्टेरॉइड है और इसके वो सभी साइड इफेक्ट हैं जो दूसरे स्टेरॉइड के होते हैं। रही बात डोज की तो पहली बात तो यह कि हम स्टेरॉइड की सलाह नहीं देते दूसरी बात ये कि इसकी डोज आदमी के साइज, उसकी डाइट, वो पहले भी क्या और कितना यूज कर चुका है इन सब बातों पर डिपेंड करती है।

  3. sir maine Deca 50 mg ke 2 injection liye थे करीब 6 महीने पहले क्या मुझे PCT की जरुरत है ?

  4. Sir maine ek saal pahle 10 week course kiya that per PCT nahi kari kya steroid washout ho jahte ha automatically. Our kya ek saal baad PCT karni chahiya.

    • हां स्टेरॉइड धीरे धीरे बॉडी से निकल जाता है। इतने दिन बाद पीसीटी करने का कोई मतलब नहीं।

  5. Mene 2 saal pahle dexona stroid khaya tha 3 mahine tak… Tab bhajan health ban gayi thi par bad me band kiya khana to weight bhot kam h gaya..hips vgera bhi kam ho gaye.. body week ho gayi… docter se bat ki to unhone bola kuch nhi esa vgera sab thik h…
    Ab vaps sharir maintain karne or wajan badhane ke liye kya kare…

  6. I had use glutamine and protine isolate. Is it steroids or any side effects

    • नहीं ये स्टेरॉइड नहीं है और इसका साइड इफेक्ट होना होता तो अब तक हो गया होता।

      • Sir kya protein or whey protein me bhi steroids hota hai kya or kya ap mujha male or female ke weight gain or weight loss dono diet chart bta skta ho me gym tranier hu sir plz

        • हां, जो लोग नकली सपलीमेंट बेचते हैं वो उसमें स्टेरॉइड मिलाते हैं। जहां तक डाइट चार्ट की बात है तो सर जी डाइट चार्ट हाइट, वेट, बॉडी शेप, मकसद, बजट इनको देखकर बनाया जाता है। इंटरनेट पर दर्जनों डाइट चार्ट पड़े हैं।

  7. sir main 20 din tak Dianabol ki tab liya hai fr baad main band kr diya koi problem toh ñhi hogi

  8. Sir m lagbhag 3 saal se betawin forte ki tablet use kar raha hun pimples k liye to mjhe kya karna chahiye plz reply fast

    • अब उसे छोड़ दें, कसरत करें खाए पिएं। इनके चक्कर में जितना सोचेंगे वो उतने बढ़ेंगे। यकीन करें मैंने भी बहुत दवा ली थी मगर बाद में यही किया सबकुछ छोड़ दिया और पता ही नहीं चला कब पिंपल निकलना बंद हो गए।

  9. Sir, how to identify that the suppliment have orignal or duplicate and how to identify of supliment and other helth product ? I mean if we to know that in product have steriods or not?

  10. Hello , sir mane 1 month anabolic steroids liya hai. Or ab mane use band bhi kar diya hai. Tho muje is ky effect se bachne ky liya kya karna chaiya, is se mere hair loss and other parts par bhi effect hua hai.

  11. Sir maine 2 saal tk stiroid use kiya hai testa, deca , androlic, maine aaj tak pct nhi ki mere s.. ki ich6a km hone lagi h or ab pct se kuch frak pdega kya

  12. Sir mujhe clomid ya nolvadex Nahi mil reha hai kha se le

  13. Bro nov 2017 m mere bhai ki shadi h or m pimples k liye 3yrs se betawin forte le raha hun kya m ise 2 mahine or use kr sakta hun or mjhe iski diet bhi batana

    • भाई बात ऐसी है कि जब बात डॉक्टर तक पहुंच जाती है तो सही रास्ता वही दिखा सकता है क्योंकि उसी को पता होता है कि आपके भीतर क्या चल रहा है। आप कह रहे हैं कि एक दिन भी दवा छोड़ी तो दाने निकल जाते हैं यानी मामला बहुत खराब है ऐसे में किसी तरह नुस्खा उल्टा पड़ गया तो लेने के देने पड़ जाएंगे मैं आपको मुहांसे खत्म करने के कुछ नुस्खे बता रहा हूं एक नजर देखें – https://bodylab.in/2016/08/12/17-home-remedies-of-pimples-in-hindi/

  14. Sir Maine Sanyasi aayurveda sehat banane ka tablet liya or 4 se 5 month use kiya sehat Acha ho gya tha pr ek saal baad fir se wahi or Ab digestion system kharab ho Chuka h pet m Kuch gathan jesa feel hota h. ..kya Isme steroid h….or ye pachan tantra kese Thik Kare

    • खूब पानी पिएं और लिवर को ठीक रखने के लिए कोई आयुर्वेदिक सिरप चला लें कुछ दिन में रिकवरी हो जाएगी।

  15. Sir 5 novemeber 2017 ko mere bhai ki shadi hai or mein 3 saal se betawin forte ki tablet kha raha hun agar ise 1 bhi din nhi khaata to agle din pimples ho jate hai to kya mein ise 2 mahine or kha sakta hun plzz reply fast or mjhe iske liye diet bhi bataiye

  16. sir i am taking methyl steroid tablets so please tell me how to stop taking it and what to do after stopping it..
    thank you

  17. Sir maine 2 saal pahle sthored liya tha ab 2 saal ho chuke hai body bahut patla ho gya hai ..ab kya kre mere sirir me kon se bimaari ho gyi mai khun jaach v kraya lekin sab reselt normel aaya plzz help me aako aapke god ki kasam hai

    • अगर सब ठीक है तो फिर क्यों परेशान हैं। शरीर पतला हो गया है तो जिम जाएं और सही डाइट लें। अपनी बॉडी के एक किलो पर एक ग्राम प्रोटीन लें कम से कम। खूब खाएं पिएं वजन बढ़ जाएगा।

  18. sir maine deca or testa use kiya tha one month ab mere chehre pr daane nikal rhe hai sir pls iska koi ilaj btao

    • भाई अब पानी पिएं खूब और डॉक्टर को दिखाएं। आपको साइड इफेक्ट हो चुका है।

  19. Sir,mai 5-6 months se Sanyasi Ayurveda ka sehat tablet waight gain ke liye use kar raha hu .kya isme steroid hota hai.Meri body bahut thin hai..and meri age 27 years hai..Mujhe 3 years we se…. weakness bhi hai. Kya mujhe iska use band kar dena chahiye ya nahi .please sir reply me.

  20. sir maine zym join kia to..trainer ne mujhe steriod ki goli de di thi mujhe nhi pata tha ki ye steriod ki goli hai maine ese karib 7goli khae hogi uske bad mujhe eske bare me aap ke es site ke bare me aur logo se pata chala tb maine lena chod diya…..ky mujhe koi problm hogi ya mujhe ptc krni hogi…plz help me….

  21. Sir me 2 month ka corse karna chahta hu esse koi dikkat ho to mujhe btane ki kirpa kre sirf 2 month

  22. Sir mein danabol 10mg tablet one month tak leni hai.mujhe hcg injection kitni power ka and kab kab lagwana chahiye.fir mein clomid vi shuru kar saku.

  23. sir agar 1month steroid use kre to kya koi side efect ho sakta ?

    • इसकी कोई गारंटी नहीं होती भाई होने को तो एक इंजेक्शन से भी हो सकता है।

  24. Sir ANEDROL pills le rhe h to normal view m koi problem to nhi hoti hena bs 2 months ka dose liya h usse body m kuch effects to nhi hote hena plz sir reply me

  25. Sir humne kuch din decdon aur ciplactin liya tha wo lgatar nhi liya mila jula kar 1 month khaya sir khasi aa rhi hai thek nhi ho rha koi vikalp

    • मुझे नहीं लगता कि खांसी की वजह डेक्सोना है मगर बेहतर होगा आप डॉक्टर को दिखा लें।

  26. maine testoviron depot 250 mg k 10 injection per week liye the aur sath hi roj rat ko clomiphene citrate ki goli li to kya muze koi taklif hogi, kyuki muze vo treatment chalu rahetehi gale me dikkat ho gai hai jo abhi 1 sal bad bhi thik nahi ho rahi hai, aur ab kedny stone ki bhi samsya ho gai hai ..kya ye usi injection ho sakte hai

    • नहीं इनका रिलेशन ना तो किडनी स्टोन से है ना ही गले की दिक्कत से। इनकी वजह कुछ और हो सकती है।

  27. Meri pictutry glad remove ki hui hai 10saal pehle .mujhe steroids Lene padte hai testaviron inj +oral medicine hai. Main kya karoon

  28. Sir mujhe mere trainer khilaya tha mene kebal ek hafta khaya tha kyu mere hairfall hone lga tha aur acne hogye the ek saal hogya hai to iska effect abhi bhi rhega kya ye kab tak body mai rehta hai

    • ये तो मैं कह नहीं सकता क्योंकि ये आदमी आदमी पर डिपेंड करता है। मेरे हिसाब से तो आप नींबू पानी और एलोवेरा जूस पिया करे ताकि बॉडी का टॉक्सिक लेवल कम हो जाए। एक प्रोडक्ट आता है milk thistle – वैसे तो यह खासतौर पर लिवर के लिए होता है मगर इससे बॉडी का टॉक्सिक लेवल भी कम होता है। स्टेरॉडइ लेने के बाद लोग अक्सर इसे यूज करते हैं। अगर ये प्रोडक्ट खरीदें तो एमवे का ही खरीदें। सस्ते के चक्कर में ना पड़ें। इसकी एक गोली दिन में कभी भी खानी होती है।

  29. Sir maine 5 years tak decxona . A p p or bicasule liye h ab mere gale me problam h jo pichle 3 month se h kaafi ilaaj karwaya lekin thik nhi ho raha h kya ye isi wajah se h in dawao ka asar kab tak rahega or mujhe kya karna chahiye me bahut jyada pareshan hu doctar kahate h in dawao ki wajah se or 2sri dwa ka asar dhire hota h kya ye sahi h

    • अरे यार ये क्या किया। पांच साल तक यूज किया। मैं किसी को दो गोली भी यूज करने से मना करता हूं। भाई इसका असर अब धीरे धीरे ही जाएगा और लंबा वक्त लगेगा।

Leave a Reply